महाअभियान में लगाए गए 24.54 लाख पौधे:प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी ने पौधेरोपे,बोली-पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा सभी रोपे पौधरोपण करते विधायक गणेश चंद चौहान…
संत कबीर नगर: जिले में हरियाली महाअभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम विशेष अभियान का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने पौधेरोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा सभी को लगाना चाहिए। जिलाधिकारी संदीप कुमार और जिले की पौधरोपण कार्य प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शुभारंभ करवाया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पौधरोपण कर हरियाली की अलख जगाने का काम किया। विधायक गणेश चंद चौहान ने कोचरी वह नाथनगर में पौधरोपण किया।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता पौधरोपण करते ….. पौली ब्लाक प्रमुख राम मिलन यादव पौधरोपण करते पौली ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ने शिवापार में पौधरोपण कर हरियाली की अलख जगाने का काम करते हुए कहा कि पौधे धरा की शान है।हमें पौधों की रखवाली व उनको लगाने का काम करना चाहिए पौधे हमें जीवन देने का काम करते हैं। ऑक्सीजन देकर हमारे जिंदगी को चलाने का काम पौधे ही करते हैं वही धारा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने का काम करते हैं ।आज हरियाली के दुश्मन पौधों को काटकर धारा की उर्वरा शक्ति को समाप्त करने का काम कर रहे है।
धनघटा तहसील की बगही कृषि विज्ञान केंद्र पौधरोपण करते डा.अरविंद कुमार सिंह आदि…. कृषि विज्ञान केंद्र बगही अध्यक्ष डा.अरविंद कुमार सिंह ने साथियों के साथ पौधरोपण करते हुए कहा कि जिस तरह बच्चों का लालन पालन किया जाता उसी तरह पौधों का हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि देखभाल करनी हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि के प्रतिनिधि नीलमणि ने पौधरोपण कर हरियाली के अलग जगाने का काम किया।वार्ड सभासद शिव कुमार सिंह,नवीद कुमार समेत नप.स्टाफ ने प्रमुख स्थानों पर पोधेरोपित करवाते हुए मुहल्ले के लोगो से देखभाल की अपील की है।धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि सभासद के साथ पौधरोपण करते……. धनघटा तहसील क्षेत्र मुठही कला में पौध रोपण करते अपना दलएस जिलामहासचिव मृत्युंजय शर्मा,जिलाउपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ,बृजभान मौर्य विजय कुमार प्रजापति राम भवन यादव आदि ने इस अभियान में भागीदारी निभाते हुए पौध रोपण के लिए जागरूक किया।