
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा स्थित श्री गुलजरी लाल सुखदेवी इंटर कालेज में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई। छात्राओं ने प्रधानाचार्य समेत शिक्षिकाओं की हथेलियों पर मेहंदी की डिजाइन एक से बढ़कर रखकर मन मोह लिया।
प्रधानाचार्या आराधना यादव के हाथों पर छात्राओं ने बनाए गई मेहंदी के डिजाइनों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी रचनात्मक क्षमता को निखारने में प्रतियोगिताएं लाभकारी होती है। बेहतर प्रस्तुति करने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 18 छात्राओं का चयन कर उन्हें मैडल पहनाकर सम्मानित होनी छात्राओं में कशिश, रिया,राधा, वैष्णवी,सान्या,हर्षिता,अंशिका सोनी, नंदनी, दिया,रिया,माही, डिम्पल, सेजल, साधना, अंजलि, शालिनी आदि समेत शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।


प्रधानाचार्या आराधना यादव छात्राओं को सम्मानित करती