
मैस में खाना बनाने वालेयुवक का सिम चोरी कर पार किए थे लाखों रुपए

औरैया,संवाददाता।थाना और साइबर क्राइम टीम ने 14 लाख 20 हजार रुपये की साइबर ठगी करने वाला मेडिकल छात्र जो राजस्थान का निवासी है उस शातिर को गिरफ्तार कर लिया जिसका ककोर में एसपी ने खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, एएसपी आलोक मिश्रा व सीओ नगर अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
थाना फफूंद के गांव बरौवा(शेर पुर सरैया) निवासी छोटू पुत्र अमर सिंह ने 15 जुलाई 2025 को थाने में लिखित तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने0 उसका सिम कार्ड चोरी कर उसके खाते से 14.20 लाख रुपये निकाल लिए हैं। पीड़ित ने यह धनराशि अपनी पैतृक जमीन बेचकर बैंक में जमा की थी शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तकनीकी और मैनुअल जांच में ठगी की रकम गोठरा थाना सपोटरा,जिला करौली (राजस्थान) निवासी 19 वर्षीय मुनीम प्रजापति पुत्र स्व०हरिकेश प्रजापति के खाते में ट्रांसफर होना पाया गया।25 जुलाई को आरोपी पीड़ित छोटू स समझौते की मंशा से आया था जहां पुलिस ने ककोर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में मुनीम ने बताया कि वह मेडिकल का छात्र है और हॉस्टल में छोटू नामक रसोइये से बातचीत के दौरान उसे पता चला कि उसके खाते में बड़ी रकम जमा है। इसके बाद उसने उसका सिम कार्ड चुरा लिया और यूपीआई बना कर राशि अपने अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी। उसने बताया कि करीब एक लाख रुपये ऑनलाइन गेम्स में हार दिए जबकि बाकी रकम से शौक पूरे किए।जिसमें एक महंगा आईफोन-13 भी खरीदा।ऑनलाइन गेम्स में करीब 9 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से 42,200 रुपये नकद बरामद किए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में:निरीक्षक दीपक कुमार, विकास सिंह, अख्तर हुसैन, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, अनुराग मिश्रा, अमित कुमार, विजय कुमार, कां धीरज यादव, गौरव चौधरी, विकास कुमार, महिला कांस्टेबल मोनिका और अंजली आदि रही।