नहाते समय डूबने से युवक की मौत का कारण बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें के लिए मिट्टी खोदाई के गडढे
* पानी में डूबने और दम घुटने से हुई मौत
औरैया :थाना अछल्दा क्षेत्र के इमलियापुर्वा गांव में निर्माणाधीन गोआश्रय निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें में मिट्टी की खोदाई से बने तालाब में नहाते समय एक युवक के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी।देर रात तक पिता के दिल्ली से ना आने पर अधिकारियों ने परिजनों रिस्तेदारो को समझाते हुए शासन स्तर से हर संभव मदद दिलवाने और कई बिंदुओं पर जांच का आश्वासन देकर रात नो बजे करीब शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।पीएम बाद गुरूवार शाम को शव गांव पहुचतें ही कोहराम मच गया।
ग्राम पंचायत सरायखाती के मजरा इमलियापुर गांव निवासी कक्षा 9 के छात्र विजय कुमार पुत्र पुत्ती लाल घर से दोस्तो के साथ मवेशी चराने को लेकर गया था।गांव के बाहर बन रहे निर्माणाधीन गोआश्रय के निकट की घटना है काफी बड़ा चौड़ाई लम्बाई गहराई का गड्ढा तालाब में तब्दील हो गया बारिस का पानी भरा हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें के लिए दो वर्ष पहले मिट्टी खुदाई हुई थी।ऐसे कई गड्ढे है जो मौत का कारण बन सकते है।तालाब में दोस्तों के साथ विजय भी पानी में नहाने के लिए उतरकर मस्ती कर रहे थे इतने में ही वो डूबने लगा तो दोस्त काफी देर तक बचाने का प्रयास करते रहे सफलता न मिलने पर शोर शराबा करने पर आस पास के खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण दौड़ कर पहुचंकर पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे। परिजन समेत ग्रामीण काफी आक्रोशित हुए लोगो को समझाया पर शव को उठने नही दिया।पिता पुत्ती लाल दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करते है सूचना दी गई।
सीओ अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार प्रकाश चंद्र चौधरी,बिधूना कोतवाली प्रभारी ललित कुमार फोर्स के साथ पंहुचे।परिजन बोलते रहे जब तक पिता नही आ जाते शव पीएम के लिए नही जावेगा।दिल्ली से पिता के आने में देरी होने पर अधिकारियों ने समझा बुझा कर शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए प्रशासन का सहयोग करने की बात पर तैयार हुए बुधबार रात शव को पीएम के लिए भेजा गया।देर शाम शव गांव में पहुचतें ही पिता बेटे को देख बेसुध हो गया,घर में मातम पसरा पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ।
नायब तहसीलदार प्रकाश चंद्र चौधरी ने बताया कि आपदा सहायता चार लाख रुपए की शासन स्तर से दिलवाने का पूरा प्रयास किया जावेगा।अन्य विन्दुओ की जांच0 सम्बंधित विभाग करेगा।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक की पानी में डूबने और दम घुटने से पीएम रिपोर्ट में आने पर पुष्टि हुई है।
खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि उक्त गौशाला निर्माणाधीन है कोई भी तालाब सेंसन नही हुआ है।अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें के लिए मिट्टी की खुदाई होकर गड्ढे हुए तो यह खनन तहसील स्तर का मामला है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें के लिए मिट्टी खोदाई से हुए गड्ढे के मामलें में अधिकारी जबाब देने में बचते नजर आए।