सपा युवजन सभा और लोहिया वाहिनी व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नियुक्त:संगठन में मजबूती पर बल *पार्टी कार्यालय पर हुआ सम्मान समारोह
धनघटा(संत कबीर नगर),संवाददाता:समाजवादी पार्टी युवजन सभा और लोहिया वाहिनी की कार्यकारिणी का गठन हुआ।युवजन सभा के रामा यादव दूसरी बार और विश्वा यादव लोहिया वाहिनी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ से देवेंद्र कुमार चौहान को
संतकबीरनगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया।पहली बार आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत हुआ। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम,खलीलाबाद सदर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय, वरिष्ठ सुनील सिंह,जिला महासचिव नित्यानंद यादव आदि। स्वागत से अभिभूत होकर नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने कहा कि उच्च शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व सौपा है उस जिम्मेदारी का कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी साथ पालन करते हुए संगठन को मजबूत करते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी जिसे टिकट देकर प्रत्याशी की घोषणा करते ही उसके समर्थन में उसे मजबूत करने का काम किया जाएगा।
पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि पार्टी ने रामा यादव को दूसरी बार युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाया जो सच्चे सिपाही जिन्होंने पिछले चुनाव में अहम जिम्मेदारी का निर्वाहन किए।
समारोह को पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, सपा नेता अजीम खान, महिला राष्ट्रीय सचिव अंशिका पांडे सरकार, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रिया पाठक, गुंजा यादव, शायर असद मेहताब, पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, संदीप बाबा,रविंद्र यादव,वीरेंद्र चौहान,अनिल कुमार,संदीप बाबा,राम जी फौजी,सत्येंद्र पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।