दबंगों का हमला:असहाय का उजाड़ दिया आशियाना मुकदमा दर्ज
धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता:थाना क्षेत्र के बच्छयीपुर में दबंगों ने एक गरीब असहाय परिवार के आवासीय छप्पर को उजाड़ कर फेकते हुए परिजन बाहर खड़ा करते जान माल की धमकी दे दी।पीड़ित ने थाना पहुचंकर तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़ित बच्छयीपुर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी विष्णु कुमार ने पुलिस को लिखित देते हुए बताया कि भुतहा निवासी राम नारायण, योगेंद्र,अजय अपने साथ एक दर्जन करीब अज्ञात लोगों के साथ धाबा बोलते हुए रिहायशी छप्पर को उजाड़ने लगे। जेठानी प्रमिला देवी के विरोध करने पर गालियां देते हुए घसीट कर मारपीट कर तोड़फोड़ किए।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों में राम नारायण,योगेंद्र प्रसाद,अजय समेत एक दर्जन अज्ञात के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।