बिड़हर घाट का एसपी और डीएम ने किया मुआयना: बिड़हर घाट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय
धनघटा(संत कबीरनगर):बिड़हर घाट के पावन सरयू में जल भरने के लिए आने वाले कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी संदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक एसपी सत्यजीत गुप्ताने सोमवार को मुआयना करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए आने वाले कांवरियों को कहीं से भी कोई भी दिक्कतें समस्या नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि घाट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय,रात के समय पहुंचने वाले कांवरियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। घाट पर बन रही सीढ़ियों के आसपास बैरेकेटिंग लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से नांव, जल पुलिस एवं अन्य सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने का निर्देश दिए।*होगा रूट डायवर्जन धनघटा चौराहे से * जिलाधिकारी ने कहा कि कांवरियों की सुरक्षा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया जाएगा। रविवार और सोमवार को बिड़हरघाट से बनारस, इलाहाबाद,आजमगढ़,जौनपुर, अम्बेडकरनगर आदि जनपदों की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन करने का डीएम ने निर्देश दिया। रूट डायवर्जन धनघटा चौराहे से किया जाएगा। सभी वाहन रामजानकी मार्ग के रास्ते से जाने के लिए मोड़ा जाएगा इसलिए बैरिकेटिंग की जाए।रविवार और सोमवार को सिर्फ दो पहिया वाहनों के आने जाने की छूट रहेगी।इस मौके पर भगवान सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।