पंपिंग सेट में फंस कर महिला की मौत,पुलिस कर रही जांच
धनघटा(संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में सोमवार को पंपिंग सेट में फस कर एक महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस जांच में जुटी है।
क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी संजू देवी पत्नी अवधेश सोमवार दोपहर में घर के दरवाजे के सामने चल रहे एक पंपिंग सेट में पर पानी भरने के लिए गई ।इसी दौरान उनकी साड़ी पंपिंग सेट में फंसते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोगों ने पंपिंग सेट को बंद किया और घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इस दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना संयोगवश घटी है उसे घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।