साड़ी के फंदे पर लटकता मिला महिला का शव,स्कूल से बच्चों के घर आने पर हुई जानकारी,पुलिस जुटी जांच में धनघटा (संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के निहैला गांव में एक विवाहिता का शव बुधवार दोपहर उस समय लोगों ने देखा जब बच्चे स्कूल से घर लौटे।गेट खुलवाने का प्रयास किए जब नहीं खुला तो रोने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई।
क्षेत्र के निहैला गांव निवासी जय सिंह पत्नी 32 वर्ष सुमन घर पर अकेली थी।पति बाहर रोजी रोटी की व्यवस्था में रहता है। बच्चे स्कूल गए थे 12 बजे जब बच्चे घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिलने पर गेट नहीं खुला तो बच्चे रोने चिल्लाने लगे।आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गए ।रोशनदान के रास्ते लोगों ने कमरे में देखा तो नजारा देख अवाक रह गए । महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस गेट की कुंडी तोड़कर जब अंदर घुसी तो महिला का शव छत की कुंडी में साड़ी के फंदे से लटकता मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।