फैशन फीवर में झूमा लखनऊ:टॉप मॉडल्स का कैट वॉक से लेकर तीन गानों की लांचिंग रहा आकर्षण का केन्द्र
लखनऊ,संवाददाता: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी स्थित आर्नेट बैंक्वेट्स में फैशन फीवर 2024 का आयोजन हुआ।जिसमें कॉमेडी, रैंप वॉक, म्यूजिकल मस्ती जैसे कई कार्यक्रम चलते रहे।फैशन फीवर एक अलग तरह का इवेंट है जिसमें लखनऊ वासियों के लिए पारंपरिक और आधुनिकता का समागम देखने को मिला।आयोजन श्रेया इंटरटेनमेंट और प्रोडक्शंस के द्वारा किया गया।
फैशन फीवर शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस हेमंत कुमार राय,श्रेया राय,संगीता राय,शालिनी मिश्रा और यूपी 65 वेब सीरीज के हरि दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में हेमंत कुमार राय ने कहा कि लखनऊ में फैशन वर्ल्ड को स्थापित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियां भी दर्शकों के लिए बेहद अलग फील देने वाली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। इसी से प्रेरणा लेकर हमने फैशन इंडस्ट्री को भी यहां स्थापित करने की सोच के साथ आयोजन किया। यश गुप्ता द्वारा कॉमेडी शो के जरिए मनोरंजन कर तालियां बटोरी।जादूगर अर्जुन सरकार ने भी अपनी जादू से फैशन फीवर में आए युवा पीढ़ियों को बेहद आकर्षित करते नजर आए। इसके अलावा सबसे ज्यादा आकर्षण लखनऊ, बनारस, नोएडा,दिल्ली एवं मुंबई के टॉप मॉडल द्वारा रैंप वॉक रहा। जहां मॉडल ने एक से एक स्टाइलिश परिधान के साथ कैटवॉक किया।
मौके पर एक्ट्रेस सिमरन यादव, शिवानी गुप्ता,नेहा फड़के, खुशी द्विवेदी,परी सिंह, शिवन्या,फैशन डिजाइनर आशीष वर्मा और भारतनाट्यम के प्रसिद्ध कलाकार निवेदिता बनर्जी समेत कई गणमान्यों को सम्मानित किया। इस दौरान श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बने तीन गाने की लॉन्चिंग भी की गई। ये तीन गाने हैं – बम बम भोले, साढ़े साती और भारत की बेटियां। कार्यक्रम में शालिनी मिश्रा, आस्था पाण्डेय,संजना मिश्रा, शालिनी त्रिपाठी,सुप्रिया तिवारी, ए के तिवारी, प्रेमा देवी, ब्रजेश कुमार, डी तात्या, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, गौरव यादव, जमील अहमद, नमित सिंह आदि उपस्थित रहे।