द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन:नई दिशा की मुहिम,कैलेंडर लांच कार्यक्रम में कपड़ा वितरण
लखनऊ,विशेष संवाददाता।द मदर्स लैप वेलफेयर फाउंडेशन ने रविवार को बस्ती में कैलेंडर लांच कार्यक्रम का आयोजन किया।यह एक ऐसी संस्था जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ,स्वास्थ्य , स्वाबलंबन,सुरक्षा,संस्कार है। संस्था प्रत्येक वर्ष कैलेंडर लांच कार्यक्रम करती आ रही है, भारतवर्ष में पहला ऐसा कैलेंडर है जो बस्ती के बच्चो के लिए बनाया गया।कार्यक्रम में नई दिशा की मुहिम देने के साथ 50 बच्चो और महिलाओं को नए कपड़े वितरित किये गए।
फाउंडेशन अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी ने कहा कि बस्ती की महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से एक मुहिम संस्था द्वारा चलाई जा रही।संस्था में 1000 से अधिक ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी है। संस्था सचिव मोहित सिंह चौहान एवं मीडिया प्रभारी अमित सिंह चौहान ने बताया की संस्था के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओ की जानकारी करवाई जाती उनका लाभ जरूरतमंदों तक द्वारा पहुंचाया जाता।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी, सुशील तिवारी अध्यक्ष हिन्दू आर्मी ने सरस्वती चित्र पर सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए संस्था को कैलेंडर लांच करने की बधाई देते हुए कहा कि बस्ती के बच्चों की शिक्षा एवं महिलाओ के रोजगार के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। संचालन आर जे एवं एंकर प्रदीप शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट विशाहरुख खान,रुचि खान,विशिष्ठ अतिथि डा. उमंग खन्ना, संगीता सिंह, हरदयाल मौर्या, अभिषेक बाजपई आदि।
संस्था संरक्षक रजनी सिंह, मधुसूदन सिंह ,फर्याल फातिमा, हेमा खत्तरी,नीलू श्रीवास्तव,वर्षा चौहान,संतोष कुमारी,संगीता सिंह, कुलदीप सिंह,शालिनी पांडेय,अनिता वर्मा,वी बी पांडेय, सौमित्र त्रिपाठी,रोहित सिंह, अभिषेक राय,सरिता सिंह, रुचि अग्रवाल, सबीहा अहमद,मीतू राय,मीना भारती,शैलजा पांडेय, प्रेरणा कपूर आदि ने प्रतिभाग किया। संस्था संरक्षक रजनी सिंह,मधुसूदन आदि ने आभार जताया।