गावों में चौपाल को प्रभावी बनाए:आरजीआरएस पर शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर शिकायतकर्ता से हर हाल में फीड बैक ले:राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी
कानपुर नगर :सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को प्रदेश राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास,ग्रामीण अभियंत्रण उत्तर प्रदेश विजय लक्ष्मी गौतम ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि आई०जी०आर०एस० में प्राप्त शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर जांच हेतु शिकायतकर्ता से हर हाल में फीड बैक लिया जाए।राज्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास,ग्रामीण अभियंत्रण विजय लक्ष्मी गौतम सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में निर्देश देती….
ग्राम चौपालों को प्रभावी बनाते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाए। अमृत सरोवर की योजना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरोवर को और बेहतर बनाया जाए।जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन डालने के बाद संबंधित फर्म से 40 दिन में सड़क की मरम्मत करवाई जाए जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।
श्रम विभाग से ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन करा कर श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए जिससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें।मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाए उसके फायदों का प्रचार प्रसार करे उत्पादन में वृद्धि हो तथा लोग इसका उपयोग करें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, पी०डी० के के पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रमेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर आदि।