नहर पुल अछल्दा पर लगा भीषण जाम पैदल निकलना हुआ दुश्वार,हाइटगेट एक साइड धंसा
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा का निचली गंग नहर पुल क्षतिग्रस्त के चलते बड़े वाहनों पर रोक के चलते हाइट गेट लगा हुआ है।गुरुवार 11 बजे से पुल पर जाम लगा हुआ है।थाना पुलिस ने 12 बजे करीब पहुचंकर जाम को खुलवाने में लगी हुई है।कावड़ियों के निकलने और हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड का पेपर छूटने पर जाम भीषण लग गया।पुल के दोनो तरफ वाहनों की लवीं कतार लगी है।
हाइट गेट में वाहनों के फंसने पर और सैफई रूरा निचली गंग नहर रोड पुल के पास से वाहनों के निकलने से जाम लगा हुआ है।थाना पुलिस कड़ी मशक्कत से वनवे करके जाम को खुलवाया धीरे धीरे वाहनों को निकाला जा रहा है।। करीब एक फुट धंसा हाइट गेट
पिछले दिनों हुई वारिश के चलते नहर पुल का हाइटगेज पूर्वी साइड का एक फुट करीब धस जाने से स्कूली मिनी बस फंसने लगी है।जो जाम का कारण है।पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को जानकारी देना बताया गया है।