राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर,आत्म हत्या रोकने हेतु अभियान:पर्चे पर बाजार की दवा न लिखी जाए:सांसद
औरैया:अछल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। संचारी व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत फीता काटकर इटावा लोकसभा भाजपा सांसद डा.रामशंकर कठेरिया ने की व समापन जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने किया।
सांसद ने कहा कि संचारी व मच्छर जनित रोग जैसे डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया,फाइलेरिया आदि की रोकथाम के लिए सरकार प्रयासरत है। स्वास्थ्य सेवाएं सभी को मुहैया हों। चिकित्सक अपने दायित्व का निर्वहन करें। पर्चा पर दवा बाजार की न लिखी जाए। हास्पिटल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए।मानसिक रूप के रोगी का समय रहते इलाज हो। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ पात्रों तक जरूर पहुंचे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार वर्मा ने आशाओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मानसिक रोगियों की सूची बनाकर टोल फ्री नंबर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के माध्यम से सूचना दें। जिससे पीड़ितों का समय रहते इलाज हो सके। मानसिक रोगी को नींद न आना या अत्यधिक नींद आना,तनाव,उलझन,घबराहट,चिड़चिड़ापन,आत्म विश्वास की कमी,छोटी-छोटी बातों में दोषी ठहराना कई प्रकार के लक्षण है।
उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी,ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना,उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी वीपी शाक्य,नोडल अधिकारी एपी सिंह,सीएचसी अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव,डा.ललित मोहन,डा.गौरव कुमार,डा.ज्योत्सना,डा.मोहित यादव अधीक्षक एरवाकटरा,डा.अमर दीप चौधरी,अजय पांडेय,आशिफ अब्बास, सतेंद्र कुमार,शिवेंद्र सिंह चौहान,राजेश यादव फार्मसिस्ट आदि स्टाफ ने 293 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।