शुभारंभ चेयरमैन और समापन ब्लाक प्रमुख ने:अछल्दा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुवांरी का रहा दबदबा,मिलें मेडल शील्ड प्रशस्तिपत्र
औरैया,संवाददाता: कस्बा अछल्दा के स्टेशन रोड़ मेंला ग्राउंड में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अठारह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने कब्बडी,खोखो,लंबी कूद,गोला फेक,दौड़ आदि में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू ने दीप प्रज्वलित सरस्वती के चित्र पर करते फीता काटकर परिचय प्राप्त किया।लालपुर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय ग्वारी के छात्र शरद यादव ने और बालिका दौड़ में खुशी कन्या कम्पोजिट विद्यालय की छात्रा अछल्दा ने प्रथम स्थान लेते हुए बाजी मारी।100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बोडेपुर के सत्यम और छात्रा स्वाती यादव कंपोजिट विद्यालय ग्वारी ने बाजी मारी। 200 मीटर की दौड़ में प्रथम मोहम्मद समद कंपोजिट विद्यालय दिलीपपुर की छात्रा स्वाती यादव कंपोजिट विद्यालय ग्वारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में तुर्कपुर विद्यालय के सूरज सिंह,और बालिका में कन्या विद्यालय अछल्दा की शिखा ने बाजी मारी।
100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवारी के कुंदन ने प्रथम और यूपीएस सकरावा बालिकावर्ग में लक्ष्मी ने बाजी मारी।
200 सौ मीटर में यूपीएस सकरावा रोहित,100 मीटर दौड़ में दीप शिखा उच्च प्राथमिक गुवारी,कब्बडी की प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय अछल्दा व कंपोजिट विद्यालय सकरावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समापन मौके पर ब्लाक प्रमुख डा.शरद कुमार सिंह राना ने प्रमाण पत्र व शील्ड मेडल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों में निखार आता है सरकार छात्र छात्राओं के लिए तमाम योजना चला रही है।
नोडल शिक्षक अंबरीश कुमार ने बताया कि जीते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं को ब्लॉक लेवल पर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा और ब्लॉक लेवल प्रतियोगिता में जीतेगा उसे जिला पर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।व्यायाम शिक्षक राज कुमार,ओम कुमार पाण्डेय प्रधानाचार्य ,कौशलेंद्र यादव,प्रतीक कुमार ,सुभाष यादव जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर,नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य आदि मौजूद रहे।