बहुजन जागो मार्च अभिषेक शायर के नेतृत्व में निकला:बहुजन नेताओं को एक साथ लाने हेतु समाज को किया जागरूक
औरैया:बहुजन नेताओं-साथ में आओ समाज एक जुट होकर बहुजन नेताओ को एक साथ लाने के लिए नुक्कड़ सभाओं में जागरूक किया गया।
बहुजन शायर अभिषेक कुमार जाटव के नेतृत्व में बहुजन जागो मार्च निकाला जो मध्य प्रदेश के मऊ बाबा साहेब की जन्मस्थली से शुरुआत हुई समापन दिल्ली के जंतर मंतर में किया जाएगा।
क्षेत्र के कन्हों,खानपुर,नगरिया,पाता आदि में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए बहुजन शायर अभिषेक जाटव ने कहा कि बहुजन नेताओ-साथ में आओ एक होकर नेताओं को एक साथ लाने के लिए समाज के लोगो को जागरूक किया।जनपद के दिवियापुर,अछल्दा,फफूंद कस्बे की सड़कों पर बहुजन जागो पैदल मार्च निकाला गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष भीम आर्मी शेखर चौधरी ने बताया कि इस पैदल मार्च और नुक्कड़ सभा में बीएसपी,आजाद समाज पार्टी,बहुजन समाज कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।पुलिस फोर्स मौजूद रहा।