तीसरी बार मोदी सरकार बनते ही मिलने लगेगी फ्री बिजली:सांसद डा.राम शंकर
औरैया,संवाददाता:फ्री बिजली देने की बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर जारी संकल्प पत्र(मैनीफेस्टो)में भले ही न हो लेकिन मतदाताओं को यह बताया जा रहा है कि यदि मोदी सरकार तीसरी बार बन गई तो सरकार बनते ही मुफ्त बिजली मिलने लगेगी।
इटावा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशीऔर सांसद डा. राम शंकर कठेरिया ने कहा कि गांव में सड़क बनगई,गल्ला फ्री में मिल रहा,गांव में पानी मिल रहा और क्या चाहिए।तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बिजली फ्री मिलने लगेगी इसलिए एक -एक वोट देश का भविष्य तय करेगा इसलिए वोट कीमती है।
दिवियापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गुवांरी,हसनपुर-अहिरान,
गढ़वाना,सांफर,एली,फफूंद,टीकमपुर आदि गांवों में चुनावी सभाओं में सांसद ने कहा कि भाजपा विकास चाहती है ऐसे में आपका साथ जरूरी है।गरीब जन कल्याण योजनाओं के विकास की परिवद्धता का ही परिणाम है।सेवा,सुरक्षा,सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति सरकार संकल्प बद्ध है।उन्होंने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
पार्टी के श्याम बाबू शर्मा,ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना,मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,सरनाम शाक्य,प्रधान रुचि शाक्य, प्रधान प्रतिनिधि सुशील शाक्य,पूर्व जिपस सुधीर यादव उर्फ कल्लू,नगेंद्र सेंगर ,राघवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,अमित तोमर, गौरव श्रीवास्तव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर ,प्रशांत शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित दुबे,आसुतोष सिंह,प्रधान शिवेन्द्र सिंह सेंगर आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।कई गावों में ग्रामीणों ने समस्याओं से भी अवगत कराया।