अछल्दा में बंबा में उतराता मिला लापता मासूम का शव,पुलिस कर रही जांच
• दोस्तों के साथ खेलते समय हो गया था लापता
औरैया,संवाददाता:खेलते समय लापता हुए मासूम का शव बंबा में -संदिग्ध हालात में उतराता मिला। परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया इसके गया। बाद उसके शव को परिजन घर ले गए।पुलिस मामलें की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना अछल्दा के कस्बा नहर बाजार निवासी थोक किराना व्यापारी रवि शर्मा का चार वर्षीय मासूम ईशान शर्मा तीन बजे दोस्तों के साथ घर के बाहर खेलने के लिए निकल गया था। वहां से अचानक वह लापता हो गया। सोमवार शाम घर न पहुंचने पर परिजन ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए खोजबीन की। इस दौरान निचली गंग नहर से निकले बूढ़ादाना बंबा में मासूम संदिग्ध हालात उतराता मिला। शरीर पर उसके कपड़े नहीं मिले।परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर गौरव कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के बाद मां रिंकी शर्मा, बड़ा भाई देवू सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।परिजन व आसपास के लोग बंबा में डूबने से मौत की आशंका जता रहे हैं।क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार समेत थाना पुलिस ने रात पहुचंकर परिजनों से जानकारी ली है। पुलिस फुटेज चेक कर रही।