पिकप बैक करते चालक ने मासूम को कुचला:मौसी की शादी में शामिल होने आई थी ननिहाल
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव नगरिया में पिकप बैक करते समय चालक ने तीन वर्ष की मासूम को कुचल दिया।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मासूम मौसी की शादी में शामिल होने के लिए ननिहाल आई थी।ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
जनपद इटावा थाना इकदिल के गांव भग्गी का नगला निवासी सुधीर कुमार शाक्य मासूम तीन वर्षीय बेटी शिप्रा उर्फ काश्या,मां पूजा देवी बड़ी बहन कशिश के साथ 17 अप्रैल को अछल्दा के गांव नगरिया गांव स्थित ससुराल आए थे।यहां 23 अप्रैल को मासूम की मौसी शशि की शादी होनी है।शुक्रवार सुबह 11:30 मासूम शिप्रा मां से पैसे लेकर गांव के बाहर बनी परचून की दुकान से खाने का सामान लेने गई थी।वहां से वापस आते समय गांव गांसीपुर निवासी भोले उर्फ संजीव पिकप बैक करने के दौरान मासूम को कुचल दिया।
इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। इसके बाद गांव पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर शांत करा दिया।घटना के बाद मां सहित अन्य परिवार के लोगों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया।वही शादी वाले घर में मातम छा गया।
थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार,अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह आदि भारी संख्या में फोर्स मौजूद रहा। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चालक पुलिस हिरासत में वाहन को कब्जे में ले लिया गया।