व्यापारी समेत डीएम और एसपी के लिए अपशब्दों का प्रयोग:ऑडियो वायरल,मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार
औरैया,संवाददाता:थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी एक युवक ने दुकानदार से सामान खरीदा था पुराने रूपए देकर पुनः सामान न देने पर फोन पर उसने सोमवार शाम गाली देते हुए जान से मारने से लेकर डीएम और एसपी तक के लिए भरा बुरा कहने का ऑडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ।पीड़ित व्यापारी ने मंगलवार को थाना पहुचंकर मुकदमा दर्ज करवाया।पुलिस ने गांव पहुचंकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना बिधूना कोतवाली ग्राम सौहनी निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि 4 मार्च सांय एक आडियो व्हाट्सएप पर आया जिसे मैने देर रात्रि देखा तो गांव सलेमपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र बालकराम ऑडियो में भद्दी भद्दी गालिया दे रहा है और हमारी रूरूगंज स्थित दुकान में आग लगाने तथा जान से मारने की धमकी के साथ ही पुलिस, डीएम और एसपी को भी गलत गालियां दे रहा।आडियो इंटरनेट पर जारी हुआ लेकिन लाइफ दस्तक इसकी पुष्टि नही करता।
अछल्दा थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि दुकानदार शेलेंद्र सिंह की रूरूगंज में दुकान है आरोपी ने सामान लिया था उसका पिछला भुगतान कर दिया।दुबारा सामान मांगने पर न देने पर यह मामला हुआ है। आरोपी सलेमपुर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।आडियो सुरक्षित मामले की जांच की जा रही।