निचली गंग नहर रोड पाता:अछल्दाअस्पताल के पास लगाया गया हाईट गेट भारी वाहनो पर प्रतिबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा निकट पाता मार्ग पर लगाया गया हाईट गेट …
औरया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा का नहर पुल दिसंबर 2023 में क्षतिग्रस्त के चलते हाइट गेट लगने से भारी वाहनों का निकलना बंद कर दिया गया था।निचली गंग के किनारे बने अछल्दा-पाता-दिबियापुर मार्ग नहर रोड़ पर भारी वाहनों के निकलने से जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त होकर गढ्डों में पहुचंकर एक तरफ बैठने लगी।जिसके चलते भारी वाहनों पर रोक लगाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा निकट हाईट गेट सिचाई विभाग की तरफ से शुक्रवार को लगा दिया गया।कस्बा अछल्दा का नहर पुल बंद होने से पाता और अछल्दा की तरफ से भारी वाहनों के निकलने से मार्ग अछल्दा-दिबियापुर-पाता मार्ग नहर पुल तक क्षतिग्रस्त होने लगा है। रेलवे ओबर ब्रिज पुलो का निर्माण कार्य होने के चलते भारी वाहन ट्रेलर समेत अन्य बड़े वाहन सामान लादकर सड़क से निकलने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रहीl
सिंचाई विभाग सहायक अभियंता दिनेश चन्द्र ने बताया कि भारी वाहनों के निकलने से सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी विभाग की तरफ से हाईट गेट लगा दिया गया है।