गोशाला के निरीक्षण में व्यवस्थाएं मिलीं दुरूस्त:निचली जगह होने पर जलभराव की रहती समस्या
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के ममरेजपुर पाता गांव स्थित गोशाला की मंगलवार को तीन सदस्यीय टीम ने पहुचंकर जांच करते हुए दिए दिशा निर्देश।
गांव ममरेजपुर पाता स्थित गोशाला में सोमवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध जताते हुए गोशाला में गोवंशी को ठंड से बचाने व चारे की पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने की बात कही थी।
गोशाला में पशु चिकित्सा अधिकारी डा.सौरभ कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति व ग्राम विकास अधिकारी सत्यपाल ने पहुचंकर जांच की।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्हें गोशाला में 16 सौ क्विंटल भूसा,50 किलो खली व 2 क्विंटल चौकर मिला है। गोवंशी को ताजा पानी दिया जा रहा है।परिसर में कोई भी मृत गोवंशी न ही उतराते शव मिले।उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पूरी रिपोर्ट भेजी है। गोशाला में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान संजय सिंह व कर्मचारी सर्वेश कुमार मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि निचली जगह चूहें की होने के कारण जलभराव की समस्या होने से दिक्कतें आती है।उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।