डीजल के लिए रुपए मांगने पर मारपीट:लोडर चालक की पिटाई के आरोप में सिपाही लाइन हाजिर
औरैया,संवाददाता:लोडर चालक ने थाने के सिपाही पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।इसके बाद मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए जांच केनिर्देश दिए हैं।
थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव गौतला निवासी अजय 31 दिसंबर को अपने बेटे के जन्मदिन का केक लेने रिश्तेदार चंदन के साथ अछल्दा बाजार बाइक से जा रहे थे।महेवा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास एक गेस्ट हाउस के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी।इससे उसकी मौत हो गई थी।अजय के शव को चिचौली स्थित
पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए कस्बा के पुराना अछल्दा निवासी लोडर चालक राजेंद्र कुमार को थाना पुलिस ने बुलाया।वहां से लौटते समय चालक के साथ गए सिपाही अरविंद मिश्रा से डीजल के रुपए मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा।मना करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।इससे वह घायल हो गया।चालक ने थाने पहुचंकर थानाध्यक्ष रूद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी को लिखित देकर सिपाही पर कार्रवाई की मांग की।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए।