कानपुर में चल रहे उपचार के दौरान सुरेश चंद्र हलवाई की मौत,बाजार रहा बंद

औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दाके सराय बाजार निवासी 52 वर्षीय सुरेश चंद्र सक्सेना हलवाई का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर गुरूवार से कानपुर के स्वरूप नगर स्थित गेस्टों लीवर हॉस्पीटल में चल रहे उपचार के दौरान बुधवार तड़के मौत हो गई।दोपहर शव घर पहुचंते ही कोहराम मच गया।बाजार बंद रहा बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में व्यापारी शामिल रहे।
हलवाई सुरेश चंद्र का 23 नवंबर तड़के अचानक स्वास्थ्य विगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर परिजन लाए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार गैस का दर्द बताते हुए बाहर के लिए रेफर किया।परिजन अपने वाहन से कानपुर हॉस्पीटल पहुचें वहां पर इमरजेंसी में वेन्डीलेटर पर लिया गया चल रहे उपचार दौरान हालत में कुछ सुधार हुआ परिजनों से रात में बातचीत की तड़के चिकित्सक ने दिल का दौरा पड़ने पर मृत्यु घोषित कर दिया।यह खबर कस्बा में आते ही दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।परिजनों में कोहराम मच गया।दोपहर शव आते ही बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा व्यापारियों ने पहुचंकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।उनके इकलौते बेटे आदिल ने नम आंखों सेX मुखाग्नि दी।भाइयों में दीवान चंद्र सक्सैना,प्रेम चंद्र,सागर चंद्र उर्फ लल्ला समेत परिजन रहे।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश पोरवाल,मनोज यादव,बापू गौर,ईशान गौर,सुरेंद्र पोरवाल,राजेश यादव,विमल यादव,टीटू गुप्ता,लालू गुप्ता,प्रधुम्न पोरवाल,ह्रदेश पोरवाल,लल्ला पोरवाल,शिब्बू पोरवाल,श्रीकृष्ण ओम,जमील अहमद,अमित चौरसिया,पवन गुप्ता,इब्दुल शाह ईदू,नगेन्द्र सेंगर,फिरोज खान,विश्णु प्रताप सिंह लाला,शैलेन्द्र सिंह आदि व्यापारी बड़ी तादाद में मौजूद रहे।