महिलाएं जुल्म न सहे किसी भी स्थिति में डायल पुलिस को सूचना करें:ब्लाक प्रमुख
औरया,संवाददाता:ब्लाक सभागार अछल्दा में मिशन शक्ति के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक करते हुए अच्छा कार्य करने वालियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभागार में ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना और खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडेय ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने कहा महिलायें स्वयं को कतई कमजोर न समझें हमारी देवियों की पौराणिक कहानियां महिलाओं को सशक्त होने का पाठ पढ़ातीं हैं।
महिलाएं अपराधों के प्रति चुपचाप रहकर उसे सहन कर लेती हैं। जिस कारण दुष्परिणाम स्वरूप अपनी जान तक गंवा देतीं हैं। किसी तरह का जुल्म न सहे किसी भी स्थिति में डायल पुलिस को सूचना दे।हरचंदपुर,ऐली,बैसोली आदि गांवों की कार्यकत्रियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र यादव समेत,जिला कार्यक्रम अधिकारी,प्रधान संघ अध्यक्ष रामवीर यादव आदि मौजूद रहे।