सेंध लगाकर लाखों की चोरी खेत में पड़े मिले बक्शा पुलिस कर रही पड़ताल
औरैया:अछल्दा थाना क्षेत्र की इटैली चौकी के अंतर्गत ठेंगापुर गांव में गुजरी रात एक मकान में सेंध लगाकर चोरों ने कमरा में रखें दो लोहे के बख्सों को उठा ले गए।मकान से सौ मीटर दूर खेत में ले जाकर ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात ले जाने में सफल रहे पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
ठेंगापुर गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र स्व०महाराज सिंह यादव ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हए बताया कि चोरों ने मकान पीछे की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखें लोहे के बख्सा चोर उठा ले गए। परिजन सोते रहे ,जब सुबह घर के लोग जागे तो पीछे की दीवाल में सेंध लगी देख हैरान हो गए।कमरा में रखें लोहे के बख्सा गायब मिले गांव के लोग नित्यक्रिया के लिए खेत से निकले तो कपड़े,बख्सा पड़े मिलने पर शोर शराबा होने पर जानकारी हुई है। कमरा में टँगी बाल्टी कपड़े में लिपटे रखें 30 हजार रुपए नगदी भी ले गए है।बख्शा में रखें जेवरात समेत 11 हजार की नगदी की चोरी हुई है।
सूचना पर चौकी उपनिरीक्षक कन्हई सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर खेत में पैरों के निशान देखते हुए पूछताछ की है।थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही राजफाश शीघ्र होंगा।