उड़ीसा से अयोध्या लाई जा रही थी खेप:25 लाख के माल समेत अंतर्राज्यीय दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
अमेठी,संवाददाता।गाजा की तस्करी कर उड़ीसा से अयोध्या के रास्ते सफारी गाड़ी में ले जाया जा रहा 17 बंडल अवैध जखीरा बाजार शुकुल पुलिस ने सफारी गाड़ी माल समेत दो अंतर्राज्यीय तस्करों के साथ गिरफ्तार किया।
बाजार शुकुल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि 24 अगस्त की रात पुलिस ने स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र वर्मा और सर्विलांस प्रभारी उमेश मिश्रा के साथ सत्थिन स्थित गोमती नदी पुल पर नशा मुक्त अमेठी अभियान के तहत जांच कर रही थी।रात 12 बजे सफारी गाड़ी दिखी उसे रोककर चालक से वाहन के कागजात मांगे गए।वह कोई कागजात न दिखा सका।तलाशी दौरान अलग-अलग 17 बंडलों में रखा एक कुंतल तीन किलो 930 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जाती है।मो० अफजल निवासी रामपुर कुर्मियान थाना कंधई और सुहैब निवासी सहोदर पुर पश्चिमी थाना कोतवाली नगर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया।
पुलिस को बताया मो अहमद खान निवासी आजादनगर , नदीम निवासी पतुलकी बिहारगंज गड़वारा ,मो जुनैद निवासी रामपुर कुर्मियान जिला प्रतापगढ़ ,मो० हसीब निवासी भीखनपुर थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर के साथ मिलकर अवैध गांजा खरीदने और बेचने का कारोबार करते हैं।रात में उड़ीसा से गांजा लाकर अयोध्या पहुंचाने जा रहे थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो तस्करों को गिफ्तार कर जेल भेज दिया।अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।तस्करी में प्रयुक्त सफारी गाड़ी के आगे और पीछे शीशे पर पुलिस लिखा हुआ है।पुलिस गांजा की अवैध कारोबारी करने वालों के खिलाफ जांच पड़ताल में जुटी है तमाम सूत्र मिले है।