शिक्षा जन चौपाल:बच्चों को समय से स्कूल भेज अभिभावक गतिविधियों पर रखें नजर औरैया: विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत पाता के संकुल भवन में क्षेत्र के संकुल भवन पशिक्षा जन चौपाल आयोजित की गई।इसमें अभिभावकों को बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के प्रेरित किया गया।बच्चों को समय से स्कूल भेजें।उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके।
बीइओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने अभिभावकों- ग्रामीणों के साथ जन चौपाल में सरकार की तरफ से बच्चों को मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। बच्चों की परिवरिश के साथ ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान की जरूरत है।समय से बच्चों को पाठशाला में जरूर भेजे।सरकार पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है।डीवीटी के माध्यम से 1200 सौ रूपये अभिभावक के बैंक खाता में डाला जा रहा है।
चौपाल में प्रधान संजीव कुमार यादव, कौशलेंद्र यादव, नोडल शिक्षक जितेंद्र पांडेय,धर्मेन्द्र कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।
समय से विद्यालय पहुचंकर पठन पाठन करायें अध्यापक:बीईओ अछल्दा में बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव बैठक करते
अछल्दा ब्लाक संसाधन केन्द्र पर बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यालय पहुचंकर कार्यभार लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि जो कार्य अपूर्ण है उन्हें दो दिन के अंदर पूर्ण कराए।प्रत्येक अध्यापक समय से विद्यालय जाकर पठन पाठन कराए।
उन्होंने कायाकल्प, यू डाएस फीडिंग,छात्र नामांकन की प्रगति
नोडल संकुल प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए।शिवनाथ सिंह,अमरीश वर्मा,प्रमोद,जवर सिंह आदि नोडल प्रभारी मौजूद रहे। कौशलेंद्र यादव ,प्रतीक कुमार ,अखिलेश आदि शिक्षकों ने नए बीईओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।