कुआनों नदी में कूदे युवक का शव पंद्रह घन्टें बाद एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद धनघटा,(संत कबीरनगर):महुली क्षेत्र के कलान गांव के एक युवक ने कुआनो नदी के कटार घाट के पुल पर चढ़कर रविवार को नदी में छलांग लगा दिया था गोताखोरों ने काफी प्रयास किया पर सफलता हासिल नहीं हो सकी।पंद्रह घण्टें वाद दूसरे दिन सोमवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने कड़ी मशक्कत से शव को नदी से निकालने में सफलता मिली।
कलान गांव निवासी 35 वर्ष राम जियावन पुत्र राम पलट महुली और धनघटा थाना क्षेत्र के बीच स्थित कुआनो के कटार पुल पर चढकर नदी में छलांग लगाकर कूद गया।लोगों ने देख सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश रात तक खोजबीन जारी रखी सफलता नही मिल सकी।दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने घंटों प्रयास के बाद कुआनो नदी से शव को बरामद कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।