डीएम और एसपी ने मतदान केंद्र का मुआयना कर दिए निर्देशधनघटा(संत कबीरनगर):निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को मतदान केंद्रों का मुआयना करते हुए दिशा निर्देश दिए।
मतदान केंद्र कृषक औद्योगिक इंटर कॉलेज का मुआयना जिलाधिकारी संदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने किया।इस दौरान मतदान केंद्रों पर बिजली ,पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिन कोई भी समस्या न आने पाए। चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से करना जिला प्रशासन की है।लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सीओ बृजेश सिंह, थानाध्यक्ष महुली संतोष मिश्रा के समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।