
औरैया,संवाददाता:नगर पंचायत अछल्दा के सभागार कक्ष में बुधवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिससे सभासदों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। अधिकारियों के अनुसार विकास कार्यों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। बजट स्वीकृति होते ही विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रिंटू की अध्यक्षता में चली बैठक में सभासदों से वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत विकास कार्यों की कार्य योजना बनाकर शासन को धनराशि स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। बैठक में नगर के मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने,आम नागरिकों के सुलभ आवागमन के लिए सीसी रोड का निर्माण व जलापूर्ति व्यवस्था को अच्छी बनाने के लिए अनुदान प्राप्त करने को सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य कराने के प्रस्ताव दिए गए। वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने सभासदों के प्रस्ताव रजिस्टर पर चढाए।

बैठक दौरान सभासद शिवा पोरवाल, ऋषभ दिवाकर, वीरपाल, राजेश कुमार, राधा कृष्ण, नूरजहां के प्रतिनिधि फिरोज खान ,रुक्मणि,जहीर खान आदि सभासद समेत अमित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, राहुल यादव,मौजूद रहे।