
औरैया,संवाददाता:बेसहारा गौवंश को आश्रय देने के लिए नगर पंचायत अछल्दा में स्थाई कान्हा गौशाला बनाई जावेगी जिसके निर्माण के लिए क्षेत्र के गांव छछुंद स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें (एमआरएफ सेंटर निकट) करीब 18 बीघा जंगह में इसे विशाल बनाया जावेगा।जिसका शुक्रवार शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू ने सभासदों के साथ विधि-विधान से पूजन अर्चन कर नींव की आधारशिला रखी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शासन स्तर से कान्हा गौशाला वेसहारा पशु आश्रम योजना के अन्तर्गत इसे 18 बीघा में 1करोड़ 65लाख 89 हजार से गौशाला बनेगी जिसकी धनराशि शासन से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 500 गौवंश के लिए टीन शेड,वेटनरी क्लीनिक,भूसा शेड,सर्वेन्ट क्वार्टर,गौशाला गेट बाउंड्रीवाल के साथ वायोगैस प्लांट भी लगाया जायेगा।

अधिशाषी अधिकारी विकाश कुमार ने बताया गौशाला बनाए जाने हेतु पर्याप्त जगह है।शासन से 165,89 लाख रूपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।कस्बे में कई विकास कार्यो के प्रॉजेक्ट है जो शासन से स्वीकृति होते ही शुरू होंगे।
इस दौरान सभासदों में वीरपाल ,राजेश कुमार ,ऋषभ दिवाकर ,राधा कृष्ण ,संदीप सोनी , फिरोज खान समेत महिला सभासदों के पति समेत नप.स्टाफ मौजूद रहा।