
औरैया,संवाददाता:ओखा से चलकर गुवाहाटी जा रही ओखा एक्सप्रेस के जनरल कोच गेट पर बैठा यात्री नींद में झपकी लेने पर सोते समय रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग के आगे शनिवार शाम गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।रेलवे सुरक्षा बल के हेड आरक्षी ने खून से लथपथ हालत में यात्री को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से सैफई रैफर किया गया।उपचार के दौरान दोनो हाथ काट दिए गए।
बिहार प्रांत के जनपद बक्सर थाना डुमरांव के गांव पुराना भोजपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र मुन्ना निवासी जो राजकोट में सुटकेश बनाने का काम करता है।शुक्रवार को राजकोट रेलवे स्टेशन से गांव जाने के लिए ओखा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठा था।शनिवार शाम साढ़े चार बजे करीब जैसे ट्रेन रेलवे स्टेशन से पूर्वी साइड क्रासिंग झपकी में सोते समय

चलती ट्रेन नीचे गिर गया।यह देख यात्रियों ने ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रोका तब तक ट्रेन के पहिए के नीचे दोनों हाथ आने से कट गए। घायल राजकोट के साफ़र गांव स्थित सूटकेश फैक्ट्री में काम करता है।


जानकारी पर रेलवे सुरक्षा बल हेड आरक्षी अजय चौहान ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेश से कस्बा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया चिकित्सक गौरव कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई रेफर कर दिया।