
●ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी समारोह में नही आ सकी

औरैया,संवाददाता:विकास खंड की ग्राम पंचायत हरचंदपुर के मजरा सरायपुख्ता स्थित पूर्व प्राथमिक विद्यालय की वाउंड्री बॉल और इंटरलॉकिंग का उद्धघाटन और जन चौपाल में बुधवार को ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) को जन चौपाल में आना था। लेकिन किसी कारण वह ककोर मुख्यालय में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर किसी आवश्यक कार्य हेतु वापस लखनऊ जाने के कारण कार्यक्रम में नही पहुंची ग्रामीण शाम तक इंतजार करते रहे।ब्लाक प्रमुख की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राज्यमंत्री के कार्यक्रम में न पहुंचने की जानकारी पर ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ करते सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना के चयनित लाभर्थियों के स्वीकृत पत्र देते हुए गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न कार्य और परिषदीय विद्यालय में टॉप फाइव आने वाले मेधावी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख और उपायुक्त श्रम रोजगार/खंड विकास अधिकारी राम दुलार ने विद्यालय की बौंडीबॉल और इंटर लॉकिंग मार्ग का उद्धघाटन कर शिलापट का अनावरण किया।


इस दौरान औरैया बीडीओ ड़ा आदित्य तिवारी,ग्राम प्रधान राजीव आर्या,एडीओ पंचायत गौरवेंद्र पाल सिंह ,अब्दुल करीम,विमल यादव,हेमंत शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति,सुभाष पाल आदि ग्राम विकास अधिकारी,प्रधानाध्यापको में जबर सिंह,मुकेश बाबू समेत ब्लाक स्टाफ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती समेत शिक्षक स्टाफ आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।प्रधान राजीव आर्या ने मुख्यअतिथियों को शॉल ओढ़ाकर शील्ड देकर सम्मानित किया।संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया।