


औरैया,संवाददाता:भारतीय जनता पार्टी हाईकमान ने औरैया में बड़ा फैसला लेते हुए डा.सर्वेश कठेरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। रविवार को भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर हलवासिया ने यह घोषणा की। मुरादगंज कस्बे के निवासी डा. कठेरिया पेशे से चिकित्सक हैं। वे पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वे कानपुर -बुंदेलखंड क्षेत्र में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री के रूप में कार्यरत थे।नई जिम्मेदारी मिलने पर डा. कठेरिया ने कहा कि वे मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान रखेंगे।



तुर्कीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत करने वालों में भुवन प्रकाश गुप्ता,राज कुमार दुबे, लल्ला शर्मा, अमित चौबे, राजवर्धन सिंह गौर,के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



