
औरैया,संवाददाता:महावीर सेना के संगठन को मजबूती देने के लिए सेना के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने
राम जानकी मंदिर भिखरा पुजारी वावा हरिकातं द्विवेदी को सेना का जिलामंत्री मनोनीत किया है।इस मनोनयन पर सेना जिला प्रभारी महंत शरद विज्ञानानंद पुरी पाठक ,जिला महामंत्री पदम नारायण तिवारी , सगंठन मंत्री दीपू सिंह सेंगर , तहसील अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान , प्रधान वेला ब्लाक अध्यक्ष वीवी सिंह चौहान आदि ने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया।