औरैया,संवाददाता:त्यौहार वाद लोगो की वापसी होने लगी है सोमवार को बाजार का दिन होने के चलते कस्बा में भीड़ भाड़ रही रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी क्रासिंग-13बी समय से न खुलने पर बूम के दोनो तरफ भीषण जाम लगा थाना जाते समय पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर का वाहन जाम में फंसने पर थाना फोर्स को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।जाम के हालात काबू नहीं हो पा रहे है।सुबह 1 घण्टें से बन्द रेलवे क्रासिंग 13 बी का बूम 10:57 मिंट पर खुलते ही वाहनों का निकलना शुरू हुआ लंबा जाम लगा।
रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ वाहनों का सुबह से लंबा जाम लगना शुरू हुआ हालत दिन के खराब रहे।अपराह्न 3बजकर 30 बजे बंद हुई क्रासिंग बूम शाम 5: 03 मिंट पर खुला इस बीच पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर जाम में फंसने पर उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी दारोगा कांस्टेबल जाम खुलवाने के लिए दौड़े कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाने में एक घन्टे तक जूझना पड़ा।
पुलिस अधीक्षक थाना आए हुए थे वापसी जाते समय जाम में फंसने पर उन्होंने स्वयं जाम का नजारा देखा।
इसी तरह देर शाम तक थाना पुलिस रेलवे पुलिस लगी हुई थ जाम के हालातों से सभी परेशान रहे।रेलवे क्रासिंग समय से खुलती रहे तो जाम की समस्या न रहे जाम से हर कोई जूझता दिखा ।रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज या ओबरब्रिज या बाईपास नहीं बनता है तब तक जाम की समस्या से निदान संभव नही है।
दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग अतिव्यस्त पर ट्रेनों का अधिक दबाव चलते रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग समय पर नहीं खुलती।रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ हरीगंज बाजार फफूंद रोड़ सराय बाजार थाना रोड़ तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
कस्बा के नहर बाजार निचली गंग नहर पुल हाइट गेट पर लोड पिकप गत्तों से भरी फसने पर एक घन्टे लगा जाम 11बजकर 56 तक लगा रहा जाम।पिकप चालक ने सामान से भरे गत्ते हटाए गए जाम के चलते नहर पुल से लोहा मंडी नहर बाजार, पुराना अछल्दा बिधूना मार्ग पर भीषण जाम रहा।पुलिस ने पंहुचकर पिकप का ई चालान काटा।जाम के चलते दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है।
कस्बा अछल्दा में लगे भीषण जाम का नजारा