
औरैया,संवाददाता :जिलाधिकारी ड़ा इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन पर आगामी दीपावली त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के उद्देश्य से कस्बा अछल्दा और अजीतमल में खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने तीन नमूने संग्रहित किए गए छापामार करवाई से दुकानदारो में हड़कम्प मच गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत अभियान के तहत शिव मिष्ठान से इमरती और बल्लापुर अजीतमल के प्रतिष्ठान से पनीर का सैंपल जॉच हेतु संग्रहीत किये। कुल तीन नमूनें संग्रहीत कर जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे है।जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
सहायक आयुक्त की अपील:
सहायक आयुक्त(खाद्य) ए०डी० पाण्डेय ने आम जन से अपील की है कि पैकेट बन्द खाद्य सामग्री खरीदते समय निर्माता फर्म का नाम पता, बैच नम्बर, निर्माण,एक्सपायरी तिथि देखने बाद ही सामग्री खरीदे। लाइसेन्स/पंजीकरण दुकान पर जरूर चस्पा करें।

खाद्य लाइसेन्स/पंजीकरण अवश्य चस्पा करें।व्यापारियों से अपील की गयी,कि अपने प्रतिष्ठान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग से प्राप्त लाइसेन्स/पंजीकरण अवश्य चस्पा करें। टीम में मौजूद रहे अधिकारी:
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास,महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह उपस्थित रहे।कई दुकानों पर जाकर मुआयना किया।