
●दोनो पक्ष की मौजूदगी में शिकायतों का निस्तारण कराए

औरैया,संवाददाता:समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि फरियादियों की आने वाली समस्याओं का हल निष्पक्षता के साथ किया जाए लापरवाही बरतने पर सबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है।
थाना बेला पर समाधान दिवस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को 34 फरियादियों ने अपनी समस्या संबंधी शिकायते सौपी गई।जिनका उन्होंने संज्ञान लेकर संबंधित हल्का प्रभारी, लेखपाल को निर्देशित करते हुए स्थलीय जांच करते हुए समय में निस्तारण कराए।इस दौरान 8 शिकायतों को निस्तारित करते हुए कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष मौजूद रहकर संतुष्ट हों जिससे समस्या स्थाई तौर पर निस्तारित हो सके जिसकी लिखित कापी दी जाए।भूमि विवाद,अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त पर जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी और लेखपाल को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाए।तहसीलदार अविनाश कुमार ,पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षणाधीन)पृथुयशश्य पुनित मिश्रा थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा सबंधित हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

अछल्दा में 13 शिकायतों में 4 निस्तारित
थाना अछल्दा परिसर में अपर जिलाधिकारी राजस्व वित्त महेंद्र प्रताप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने 13 फरियादियों की शिकायतों राजस्व संबन्धी सुनते हुए मौके पर टीम भेजकर 4 शिकायतो का निस्तारण किया।थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र प्रताप सोंलकीं, कस्बा प्रभारीअनिलेश कुमार राजस्व टीम उपस्थित रहे।
अयाना में आठ शिकायतों में दो निस्तारित

अयाना थाना परिसर में अजीतमल उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया,सीओ अशोक कुमार सिंह ने आठ फरियादियों की शिकायतों में दो का निस्तारण किया गया।
थाना एरवाकटरा में 35 शिकायतें आई निस्तारित एक भी नही

थाना एरवाकटर में 35 फरियादियों ने शिकायते राजस्व संबधी दर्ज कराई जिसमें एसडीएम निखिल राजपूत और सीओ भरत पासवान ने निस्तारण हेतु राजस्व टीमो के साथ फोर्स को रवाना किया।थाना प्रभारी निरीक्षक सन्त प्रकाश पटेल आदि उपस्थित रहे।
अजीतमल में 15 शिकायतों में 1 निस्तारित

कोतवाली अजीतमल परिसर में तहसीलदार जितेश वर्मा औरकोतवाली निरीक्षक राज कुमार सिंह ने फरियादियों की पंद्रह शिकायतों को सुनते हुए एक निस्तारित कर अन्य के निस्तारण हेतु चौकी इंचार्ज और राजस्व टीम को भेजा गया।