
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के निचली गंग नहर रोड़ घसारा पुल के पास शनिवार रात चेकिंग दौरान पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से पुलिस मुठभेड़ में घसारा नहर पुल रोड़ पर चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
लूट के मामलें में वांछित चल रहे जनपद मैनपुरी थाना कुर्रा गांव नगला पंछी निवासी सर्वेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।


निचली गंग नहर रोड़ घसारा पुल पर एसपी जांच करते
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि त्यौहार के दृष्टिगत रात चेकिंग के दौरान वाइक सवारों को रोका उसने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की पुलिस ने बचाव में फायर की बदमाश सर्वेन्द्र के पैर में गोली लगने पर घायल होकर गिर पड़ा साथी भाग निकला।पहले से घोषित ईनामी बदमाश पर कई राज्यों समेत जनपदों में 52 मुकदमा दर्ज है साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा,सीओ भरत पासवान, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सोलंकी,एसओजी/सर्विलांस प्रभारी राजीव कुमार आदि फोर्स मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर पुलिस जानकारी देते

बताते चले कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें के सर्विस रोड़ गांव सुभानपुर के सामने 22 सितंबर को ससुराल से लौटते समय वाइक सवार दपंती गांव नगला कहरारन निवासी अवनीश कुमार उर्फ सोनू पुत्र मनोज कुमार पत्नी रीतिका के साथ मैनपुरी शहर स्थित दीपक मील के पास से गांव जा रहा था पीछे से बिना नंबर की बाइक सवार नकाबपोश तीन लुटेरो ने दंपति को तमंचा लगाकर वाइक को रुकवाते हुए रितिका के बैग से नगदी समेत लाखों के जेवरात,मोबाइल लूट लिए थे।
लुटेरों की गिरफ्तारी के एसओजी समेत थाना पुलिस की टीमें जुटी हुई थी