
औरैया,संवाददाता : दीपावली पर्व और भाई दौज पर मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के उद्देश्य से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में चलाए जा रहें अभियान के तहत बुधवार को कंचौसी के निकट से बर्फी का नमूना एवं मोहल्ला महावीर गंज औरैया से सरसों का तेल का नमूना एवं 358 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य रुपए-48330 है सोधेमऊ से खोया का नमूना जाॅच हेतु संग्रहीत किये गये। दीपावली अभियान में 30 नमूनें संग्रहीत कर जाॅच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे जाॅच रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित खाद्यकारोबारकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त(खाद्य) ए डी पाण्डेय ने सभी मिठाई विक्रेताओं से अपील की है कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में आमजनमानस की सुविधा हेतु काउन्टर में रखी मिठाई की ट्रे पर निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी तिथि का अंकन अवश्य करे, तथा आगे भी कार्यवायी जारी रहेगी।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास,महेन्द्र प्रताप सिंह, वीरन सिंह साथ रहे।