
●बूथ पर कार्यकर्ता वोटर लिस्ट चेक कर गलत वोटों को कटवाकर नए वोटों को बढ़वाए

औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के सराय बाजार में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में ब्लाक और बूथवार सक्रियता पर जोर देते हुये वक्ताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सपा के नीति, कार्यक्रमों को जनता तक ले जाकर उनकी समस्याओं का प्रभावी निराकरण कराने की पहल करने के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर बीएलओ से वोटर लिस्ट चेक कर गलत वोटों को कटवाकर नए वोटों को बढ़वाए।
बैठक को सम्बोधित करते हुये कस्बा स्थित आवास पर सपा विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे निरन्तर जनता के बीच बने रहें और उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करें।उन्होंने कहा कि दवाई, पढाई, विकास के मोर्चो पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर संघर्ष को जारी रखने के साथ ही पदाधिकारी,और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पार्टी की मजबूती में जुट जाय। उनके स्तर पर जितना संभव होगा हर स्तर पर न्याय दिलवाने में योगदान निरन्तर किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम आदि ने पार्टी की मजबूती के साथ ही समाजवादी विचारधारा से जन मानस को जोड़ने और जमीनी धरातल पर सेवा पर जोर दिया।
बैठक को चेयरमैन अरूण दुबे रिंटू,विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत ,मिल मालिक मनोज यादव ,हरीशंकर ,सुभाष कठेरिया एच सी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ,प्रमोद यादव जिला सचिव ,बहीद खा ,नवीन कुमार गुप्ता,प्रशांत यादव ,मुलायम सिंह फौजी ,गोविंद यादव ,फिरोज खान ,आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।