
औरैया:पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर ने कहा कि टॉप टेन अपराधियोंऔर वांछितों की तत्काल गिरफ्तारी और संदिग्धों पर निगरानी रखीं जाने के साथ ही गस्त में तेजी लाए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना ऐरवाकटरा पहुंचकर अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल समेत विवेचको से जानकारी लेते हुए लंबित विवेचना,टॉप टेन,वांछित,वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी समेत कई अभियानों बारे में दिशा निर्देश दिए।

एसपी अभिजित आर.शंकर अपराध समीक्षा में निर्देश देते