
धनघटा(संत कबीरनगर),संवाददाता:तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हैसर धनघटा में स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को कर्मियों समेत आमजन को जागरूक करते हुए स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।
नगर पंचायत हैसर धनघटा के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने लोगो को।जागरूक करते हुए कहा कि जो शपथ ली है उस संकल्प को पूरा करने में सहयोग करना अति जरुरी है। स्वच्छता से स्वच्छ वातावरण से मानसिक विकास होता।अपने घरों के अगल-बगल इज्जतघर और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना। जिससे वातावरण स्वच्छ बना रहे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गंदगी फैलाने को आतुर होते हैं उन्हें जागरूक करना चाहिए कि स्वच्छता के प्रति हमेशा वह तैयार रहें।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकूमणि और प्रतिनिधि नीलमणि ने इस अभियान में सभी से सहयोग की अपील की। भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव,जिलामंत्री गणेश पांडेय,जिला महामंत्री अशोक यादव सुधांसु पांडेय,सीमा सभासद,अमर सिंह,अभय सिंह, रजत ,मृत्युंजय शर्मा ,विजय चौधरी ,उमेश ,अशोक ,सोनम यादव ,रवि कुमार ,महेंद्र प्रताप ,धर्मेंद्र कुमार आदि नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।


नगर पंचायत हैसर बाजार कार्यालय पर स्वच्छता की शपथ दिलाते अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि आदि