
मंदिर में भव्य सजावट संगीत मय अखंड पाठ शुरू
औरैया,संवाददाता:बुढ़वा मंगल पर्व की पूर्व संध्या पर हुनमान मंदिरों में साफ सफाई के साथ बिजली की भव्य सजावट की गई।
कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार तिराहा हनुमान मंदिर पर मूर्ति की भव्य सजावट के साथ संगीतमय अखण्ड पाठ शुरू हुआ।थाना परिसर ,सराय बाजार अस्पताल रोड़,नहर बाजार तिराहा, नेविलगंज ,दिलीपपुर हनुमान मंदिर में भव्य सजावट के साथ तैयारियां शुरू हो गई।

कस्बा अछल्दा हरीगंज तिराहा हनुमान मंदिर में संगीतमय अखंड पाठ करती मंडली