
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के कस्बा में शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे दूध बाटकर गांव नगरिया निवासी धीरेंद्र कुमार पाल साइकिल से घर जा रहा था तभी अटसु मार्ग स्थित डीएफसी रेलवे अंडर ब्रिज के आगे फतेहपुर गांव के सामने नकाब पोश दो बाइक सवार लुटेरों ने दूधिया की साइकिल को रोकते हुए रुपए मांगे विरोध करने पर मारपीट करते हुए सर में तमंचा मारकर लहू लुहान कर चार हजार रुपए और मोबाइल फोन छीनते हुए फरार हो गए।सूचना पर पुलिस पहुची।
घायल ने थाना पहुचंकर घटना की जानकारी दी पुलिस ने घायल को जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार बाद ड़ा अमरदीप ने सर में गंभीर चोटें होने पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई रैफर कर दिया गया।थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सोलंकी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घायल से जानकारी ली।घायल के पिता रामदास पाल ने पुलिस को लिखित तहरीर दी।हालांकि उक्त अछल्दा-अटसु मार्ग पर बीते दिनों राहजनी की घटनाएं हो चुकी है।बाइक सवार लुटेरे सक्रिय बने हुए।पुलिस टीम राजफाश के लिए जुट गई।
