

औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के मोहल्ला सराय बाज़ार स्थित हनुमान मंदिर का काफी पुराना जगह को लेकर विवाद चला आ रहा था जिसकी लिखित शिकायत समाधान दिवस में जिलाधिकारी डा.इंद्रमणि त्रिपाठी से मुहल्लावासियों ने करते हुए अवगत कराया।जिस पर उन्होंने तहसीलदार बिधूना को पैमाइश कर जांच के निर्देश दिए।
रविवार को जांच करने पहुचें थाना फोर्स के साथ तहसीलदार अविनाश कुमार ने दोनो पक्षों से बातचीत की।लेखपाल सतेंद्र कुमार ने नक्शा में देखकर मंदिर की जमीन की पैमाइस हुई जिसमें मंदिर जमीन की लंबाई 15 मीटर और चौड़ाई 13 मीटर निकली।तहसीलदार ने जगह सुरक्षित करते हुए कहा कि पैमाइश कर जगह को सुरक्षित किया गया।मंदिर की जगह पर कोई निर्माण नही कराया जाएगा।
लेखपाल सतेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर की जगह सुरक्षित कर दिया गया दोनो पक्ष सहमति है।हनुमान मंदिर में प्रशासनिक ट्रस्ट बनाया जायेगानियमानुसार कार्रवाई कर डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही।