इटावा: जनपद औरैया के थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी देव पाल सिंह उर्फ अन्नू यादव बुधवार को इटावा शहर स्थित बहन अनीता देवी के घर किसी काम से गया था।वापस गुरुवार को घर आने के लिए सुबह 9 बजे करीब इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिये पहुंचा वहां ऊधमपुर से सूबेदारगंज जा रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस खड़ी थी उसमें भूलवश चढ़ गया।
ट्रेंन चलते ही उसे पता चला कि इस ट्रेंन का अछल्दा स्टेशन पर ठहराव नही है।तो उसने उतरने के लिए इटावा स्थित महेरा चुंगी क्रासिंग के पास कोच के पैरदान पर खड़े होकर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में वह ट्रेक बीच आने से मौत हो गई।राजकीय पुलिस इटावा ने शव को मोर्चरी भेजा।शाम को शव पैतृक गांव आते ही कोहराम मच गया पत्नी ज्योति यादव बेसुध हो गई।

