
मिशन वात्सल्य योजना की बैठक में बाल कल्याण एवं संरक्षण पर चर्चा

औरैया,संवाददाता: विकास खण्ड अछल्दा सभागार कक्ष में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से प्रत्येक तीन माह में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें कराने के साथ ही विभिन्न जानकरियो से जागरूक करते हुए कहा कि आगनवाड़ी कार्यकर्ती पुष्टाहार का वितरण हर हाल में करे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के अलावा किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बालश्रम, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098), महिला हेल्पलाइन 181, इमरजेंसी नंबर-112 आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माता पिता किसी भी दशा में अपने छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। किसी कार्यक्रम में जाएं तो अपने छोटे बच्चों को साथ ले जाएं। जिससे कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।
जिला स्तरीय कोर्डीनेटर सीमा कुशवाह और रेखा चौहान समेत सीडीपीओ उमा कांती आदि ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री नियमित रूप से पुष्टाहार का वितरण करें और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों में बच्चो से संबंधित जानकारी आमजन को प्रदान करने के साथ ही बच्चों का टीकाकरण जरूर कराए।इस मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर ब्लॉक समन्वयक आदि उपस्थित रहे।