इटावा लोकसभा सीट:सपा की दस वर्षो बाद वापसी जश्न का माहौल
41 इटावा लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की दस वर्षो बाद फिर हुई वापसी चारो तरफ जश्न का माहौल।समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार दोहरे ने 58419 वोटो से अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के डा. राम शंकर कठेरिया को पराजित कर सपा ने परचम लहराया।
इटावा/औरैया में जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।सपा के गढ इटावा में 10 साल से भाजपा का कब्जा था।सपा ने अपना दबदबा कायम करने में सफल हुई।
समाजवादी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार दोहरे को जिलाधिकारी अवधेश कुमार राय ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी। इस दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव,जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इटावा शहर में जश्न का माहौल फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके आवास पर जमकर चली आतिशबाजी सपा कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न।नवनिर्वाचित सांसद जितेंद्र दोहरे ने लोक सभा क्षेत्र की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया।